पाली में निकाली गई भव्य क्रिसमस रैली: झूमते-नाचते रहे युवा और बच्चे, दिया प्रभु यीशु के जन्म का संदेश

कोरबा: जिले के पाली क्षेत्र में मसीह समाज के लोगों ने भव्य क्रिसमस रैली का आयोजन किया, क्रिसमस के पहले प्रभु यीशु के जन्म का संदेश देने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया था। पाली के संयुक्त मसीही समाज के द्वारा यह आयोजन 20 दिसंबर शुक्रवार को किया गया। रैली बिलीवर्स चर्च से प्रारंभ कर, बाजार चौक पुराना बस स्टैण्डरोड़ से गांधी चौक होते स्थानीय बिलीवर्स चर्च पाली तक निकाली गई।

पाली में यह पहली भव्य एवं विशाल मसीही रैली है जिसमें बढ़-चढ़कर सभी भाइयों एवं बहनों को आमंत्रित किया गया था, सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया। पाली सहित कटघोरा क्षेत्र के लगभग सभी चर्च इस आयोजन में सम्मिलित हुए रैली धूमधाम से निकाली गई जिसमें झांकी का आयोजन भी किया गया था।

पास्टर तत्वीर ने बताया कि यीशु मसीह का जन्म मानव जाति के लिए हुआ था, क्योंकि उन्होंने परमेश्वर को मनुष्यों के बीच प्रगट किया, परमेश्वर और मनुष्यों के बीच की खाई को पाटने का काम किया, और लोगों को विश्वास और प्रेम से जोड़ा ताकि जो कोई विश्वास करें वह जीवन पाएं

समीति के मीडिया प्रभारी हिमालय ओग्रे ने कहा कि यह रैली मसीह समाज की एकता का प्रतीक है। रैली का संदेश समाज में सुख-शांति व भाईचारा बनाए रखने का है। आने वाले नए साल में हम सब अपने पूरे शहर के साथ शांति खुशहाली के साथ आगे बढ़े यहीं संदेश है।