Watch Video : पीएम मोदी क्रिसमस समारोह में हुए शामिल, केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर मनाया जश्न

नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल हुए. यह आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ, जहां पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों से मुलाकात की और इस विशेष अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा, “केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन जी के आवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ. ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों से बातचीत का मौका मिला.”

केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी का हमारे कार्यक्रम में शामिल होना पूरे ईसाई समुदाय के लिए गर्व की बात है. यह दर्शाता है कि हमारा देश विविधता और समर्पण के साथ सभी धर्मों को सम्मान देता है.”