आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, पांच दहशतगर्द ढेर, दो जवान घायल

जम्मू,19 दिसंबर 2024। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है।

संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहीबाग इलाके के कद्दर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। घिरता देखकर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। अधिकारियों के मुताबिक पांच आतंकवादियों के शव बाग पड़े हैं लेकिन अभी तक बरामद नहीं किये गये हैं।