मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड जा रही एक फेरी बुधवार को हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 101 लोगों को बचा लिया गया. नौसेना के अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में तीन नौसेना के जवान और दस नागरिक शामिल हैं. इस दुखद घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. बचाव कार्य में नौसेना, कोस्ट गार्ड और मुंबई पुलिस ने तात्कालिक कार्रवाई की, और 11 नौसैनिक क्राफ्ट व चार हेलीकॉप्टरों की मदद ली. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है और मामले की जांच की जाएगी.