सर्दी के मौसम में त्वचा को रूखेपन से बचाने और चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए क्लीजिंग से लेकर एक्सफोलिएशन तक बेहद ज़रूरी है। अधिकतर लोग त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को दूर करने के लिए कई तरह के फेशियल की मदद लेते है। मगर कॉफी फेशियल से स्किन को स्मूद और टाइट बनाए रखने में मदद मिलती है। एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर कॉफी से त्वचा का निखार बढ़ता है और स्किन पर दिखने वाली महीन रेखाओं को कम करने में भी मदद मिलती है।
जानते हैं कॉफी फेशियल से स्किन को मिलने वाले फायदे –
- एक्सफोलिएटिंग गुणों से भरपूर
दरदरे कॉफी पाउडर को चेहरे पर लगाने से डीप क्लीजिंग में मदद मिलती है। इससे त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को दूर करके स्किन टोन में निखार आने लगता है। इससे त्वचा मुलायम और एक्सफोलिएट होने लगती है। - रूखेपन को करे कम
कॉफी में मौजूद कैफीन की मात्रा से स्किन का मॉइश्चर बना रहता है और वॉटर रिटेंशन का खतरा कम होने लगता है। साथ ही स्किन का पीएच स्तर मेंटेन रहता है। कॉफी फेशियल की मदद से स्किन में ऑक्सीजन का फ्लो बना रहता है और त्वचा हाइड्रेट रहती है। - ब्लड सर्कुलेशन में सुधार
कॉफी में मौजूद कैफीन से ब्लड का सर्कुलेशन बना रहता है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को दूर करके त्वचा को स्वस्थ और ग्लोई बनाए रखते हैं। साथ ही त्वचा का टैक्सचर भी एचित बना रहता है। - स्किन टाइटनिंग में मददगार
इसे चेहरे पर लगाने से ब्लड वेसल्स में टाइटनिंग बढ़ने लगती है और फ्री रेडिकल्स का प्रभाव कम हो जाता है। इससे त्वचा पर यूवी रेज का दुष्प्रभाव कम होने लगता है। ़इससे स्किन की इलास्टीसिटी मेंटेन रहती है औश्र निखार बढ़ने लगता है।
कॉफी फेशियल के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो –
- क्लींजिंग से करें शुरूआत
सबसे पहले हल्के गुनगुने पानी या फिर सामान्य पानी मे मुलायमं कपड़े को भिगोकर स्किन को क्लीन कर लें। इसके अलावा मेकअप को रिमूव करने के लिए डबल क्लीजिंग की भी मदद ले सकते है। इसके लिए पहले चेहरे पर लगे मेकअप को ऑयली की मदद से क्लीन कर लें। उयके बाद माइल्ड क्लींजर को स्किन पर लगाकर क्लीनिंग करें। इससे पोर्स में छुपी गंदगी को दूर करने में मदद मिलती है। - स्क्रबिंग से डेड स्किन सेल्स को करें दूर
अब स्किन में मौजूद डेड स्किन सेलस की लेयर को दूर करने के लिए स्क्रबिंग की मदद लें। इसके लिए कॉफी को बाउल में और उसमें एलोवेरा जेल, बेसन और गुलाब जल डालकर मिक्स कर दें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चिन, होठों के पास और माथे पर स्क्रबिंग करें। इससे चेहरे पर जमा तेल और पॉल्यूटेंटस को दूर करने में मदद मिलती है। - फ़ेस पैक से स्किन को बनाएं मुलायम
अब स्किन को मुलायम और हेल्दी बनाने के लिए एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर में चावल का आटा और दही को मिलाएं। अब तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 10 मिनट के बाद चेहरे की मसाज करें। । माथे, गाल और कान के पीछे अच्छी तरह से मसाज के स्टेप्स करें। इससे स्किन में ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ने लगता है। - ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए स्टीम लें
चेहर पर जमा अतिरिक्त ऑयल को दूर करने के लिए बाउल में पानी डालकर टॉवल से चेहरा ढककर रखें। इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स सॉफ्ट होने लगते है और अपने आप उभरे हुए दिखने लगते है। स्टीम की मदद से स्किन को क्लीन कर लें। - फेस मास्क से स्किन पोर्स होंगे टाइट
कॉफी डालें में शहद और कच्चे दूध को मिलाकर मास्क तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आंखों के नीचे बढ़ने वाले काले घेरों, त्वचा के रूखेपन और महीन रेखाओं को दूर करने में मदद मिलती है। इससे स्किन मुलायम और ग्लोइंग दिखने लगती है।