अचानक मथुरा-छपरा एक्सप्रेस के ब्रेक से उठने लगा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी…

मथुरा-छपरा एक्सप्रेस के जनरल कोच के ब्रेक शू से धुंआ उठने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन धीमा होने पर यात्रियों ट्रेन से नीचे उतरने लगे।करीब 30 मिनट तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। ट्रेन से चिंगारी उठने और धुआं निकलने की सूचना पर मौके पर फायरब्रिगेड भी पहुंच गई। गार्ड व पायलट ने ब्रेक एक्सल से निकल रही चिंगारी को बुझाया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई।

मथुरा-छपरा एक्सप्रेस सोमवार की सुबह करीब 8 बजे गौरीबाजार के पोखरभिंडा के समीप पहुंची। तभी यात्री जनरल कोच से धुंआ उठता देख शोर मचाने लगे। यात्रियों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन के रुकते ही अनहोनी की आशंका में यात्री कोच से नीचे उतर गए। करीब 30 मिनट तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। सूचना पाकर फायरब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। गनीमत रहा हड़बड़ी में ट्रेन यात्री नीचे नही कुदे और बड़ा हादसा होने से टल गया।

गौरीबाजार स्टेशन मास्टर के अनुसार मथुरा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी के ब्रेक एक्सल से धुंआ उठ रहा था, जिसे पायलट व गार्ड ने एहतियात बरतते हुए ठीक कर दिया। सबकुछ ठीक मिलने पर ट्रेन को आगे रवाना हो गई।