दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. एक के बाद एक बीजेपी नेता आम में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता रमेश पहलवान (Ramesh Pehalwan) आज (15 दिसंबर) आप में शामिल हो गए. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता रमेश को आप की सदस्यता दिलाई. कुसुमलता फिलहाल निगम पार्षद हैं.
रमेश पहलवान पहले भी आप में रह चुके हैं. 2017 में उन्होंने आप छोड़ दी थी. रमेश पहलवान ने इस अवसर पर कहा कि उनकी आप में दोबारा घर वापसी हो रही है. वह अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आदर्शों को देखते हुए आप में शामिल हो रहे हैं.