कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी के सब्सक्राइबर्स की संख्या में अक्टूबर में 3 फीसदी यानी 17.80 लाख की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को जारी पेरोल डेटा में यह जानकारी दी गई. श्रम मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि अक्टूबर, 2024 तक 21,588 नए संस्थानों को ईएसआई स्कीम के सोशल सिक्योरिटी दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों के लिए सोशल सिक्योरिटी सुनिश्चित होगी.
मंत्रालय ने कहा कि ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल डेटा से पता चलता है कि अक्टूबर, 2024 में 17.80 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. अक्टूबर, 2023 की तुलना में इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ईएसआईसी ने अक्टूबर, 2023 में 17.28 लाख नए मेंबर्स जोड़े थे.
3.52 लाख बढ़ी महिला मेंबर्स की संख्या
डेटा से पता चलता है कि अक्टूबर में जोड़े गए 17.80 लाख कर्मचारियों में से 8.50 लाख (47.75 फीसदी) 25 साल तक के आयु वर्ग के हैं. इसके अलावा, अक्टूबर, 2024 में महिला मेंबर्स की संख्या में शुद्ध रूप से 3.52 लाख की बढ़ोतरी हुई है.
42 ट्रांसजेंडर कर्मचारी रजिस्टर्ड
साथ ही इस दौरान कुल 42 ‘ट्रांसजेंडर’ कर्मचारियों को भी ईएसआई स्कीम के तहत रजिस्टर्ड किया गया है, जो समाज के हर वर्ग को इसका लाभ पहुंचाने के लिए ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. पेरोल का यह डेटा अस्थायी है, क्योंकि डेटा लगातार अपडेट होते रहते हैं.
EPFO और ESIC ग्राहक जल्द ही ई-वॉलेट से कर सकेंगे निकासी
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार (18 दिसंबर) को कहा कि ईपीएफओ और ईएसआईसी के ग्राहक जल्द ही ई-वॉलेट के जरिए क्लेम सेटलमेंट अमाउंट का उपयोग करने में सक्षम हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ”हम इस बारे में आरबीआई से संपर्क कर रहे हैं और हम बहुत जल्द ही एक योजना तैयार कर लेंगे.”