पंचम दिवस: श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य रामप्रताप शास्त्री महाराज ने सुनाई पूतना वध और राधा जन्मोत्सव की कथा

कोरबा,13 दिसंबर 2024। बालको सेवा समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस प्रख्यात भागवत प्रवक्ता आचार्य रामप्रताप शास्त्री महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए पूतना वध और राधा जन्मोत्सव की कथा सुनाई।

महाराज जी ने कथा के प्रसंग में बताया कि कैसे पूतना नामक राक्षसी ने भगवान कृष्ण को मारने का प्रयास किया, लेकिन भगवान ने उसका उद्धार कर दिया। इसके अलावा, महाराज जी ने राधा जन्मोत्सव की कथा भी सुनाई और श्रोताओं को बेटा और बेटी में भेद नहीं करने की शिक्षा दी।

कथा के दौरान, महाराज ने भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया, जिनमें अघासुर, बकासुर, और धनु का वध शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भगवान कृष्ण ने यमुना जी को कालिया नाग के प्रदूषण से मुक्त कराया।

महाराज ने श्रोताओं से आग्रह किया कि वे प्रकृति का सम्मान करें और नदियों को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए काम करें।

कथा के अंत में, गिरराज महाराज को 56 भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण किया गया।