Why Allu Arjun Release Delayed: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) इन दिनों अपने लेटेस्ट फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की सक्सेस को इन्जॉय कर रहे थे कि तभी उन पर एक मुसीबत आन पड़ी। हैदराबाद भगदड़ मामले ( Hyderabad Stampede) में उन्हें शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद तमाम कोशिशें की गईं कि एक्टर को 13 दिसंबर की रात हावालात में न गुजारनी पड़े। लिहाजा उन्हें देर शाम हाईकोर्ट (HC) की ओर से जमानत भी मिल गई। इसके बावजूद उन्हें कल की रात जेल में गुजारनी पड़ी। फिलहाल वो जेल से बाहर आ चुके हैं।
हैदराबाद भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन शनिवार की सुबह रिहा (Allu Arjun Released) हो गए हैं। हैदराबाद के चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल में एक्टर के पिता और ससुर उन्हें लेने पहुंचे। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की रिहाई में देरी को लेकर एक्टर के वकील अशोक रेड्डी ने हैदराबाद जेल के अधिकारियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से आदेश प्रति मिलने के बावजूद एक्टर को रिहा नहीं किया गया। उन्हें इसका जवाब देना होगा। यह अवैध हिरासत है। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल उन्हें (अल्लू अर्जुन) रिहा कर दिया गया है।
अल्लू अर्जुन की रिहाई में देरी क्यों?
इन सबके बीच सवाल उठ रहा है कि तेलंगाना हाईकोर्ट से शुक्रवार शाम अंतरिम जमानत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को रिहा क्यों नहीं किया गया। उन्हें 13 दिसंबर की रात हावालात में क्यों बितानी पड़ी? इसके पीछे का कारण जमान की प्रति नहीं मिल पाना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जेल के अधिकारियों को देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिल पाई थी। और अगर किसी तरह से जमानत की प्रति मिल भी जाती तो पहले उसकी जांच करनी होती। इस वजह से कथिततौर पर शुक्रवार को अल्लू अर्जुन की रिहाई नहीं हो पाई। बहरहाल, रिहाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार की सुबह अल्लू अर्जुन जेल से बाहर आ गए।
अल्लू अर्जुन को सशर्त जमानत
हैदराबाद पुलिस ने महिला की मौत के मामले में शुक्रवार, 13 दिसंबर की सुबह अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने एक्टर को 50 हजार रुपये का निजी बॉड भरने और जांच में पूरा सहयोग करने की शर्त के साथ अंतरिम जमानत दी।