बेमेतरा,14दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) । कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले चल रहे अवैध उत्खनन/परिवहन/भंडारण पर रोक लगाने हेतु 04 दिसंबर 2024 से 09 दिसंबर 2024 तक कार्यवाही कर खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत परिवहन के 04 प्रकरण दर्ज कर 02 प्रकरण में अर्थदंड राशि 67 हजार 200 रुपए वसूल की गई है, एवं शेष 02 प्रकरण प्रकियाधीन है
तथा अवैध उत्खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड राशि 70 हजार रूपये वसूल की गई है। खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के बाद खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों पर जिला प्रशासन द्वारा नियमित निगरानी और कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों से निर्धारित अर्थदंड राशि वसूल की जा रही है।
इसी प्रकार जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ विशेष मुहिम लगातार जारी रहेगी। अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम एवं शासन के अन्य प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही अवैध उत्खनन करते हुए जो वाहन जब्त होंगे उन्हें विधिक प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई भी की जायेगी।