मध्यप्रदेश,06 दिसंबर 2024। : रतलाम मुस्लिम समाजजन ने घेरा थाना में 3 नाबालिगों के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के मामले में मुस्लिम समाज ने गुरुवार की रात 9.30 बजे माणक चौक थाना घेरा, समाजजन वीडियो में 3 नाबालिगों के साथ जो युक्क मारपीट कर अपने धर्म के नारे लगवा रहे युवक के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया तो समाजजन माने और रात 12.45 बजे प्रदर्शन खत्म हुआ.
बता दें गुरुवार की रात 9 बजे माणक चौक थाने के बाहर मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठे होने शुरू हुए थे और रात 9.30 बजे तक भारी भीड़ जमा हो गई समाजजन थाना क्षेत्र के 6, 9 और 11 साल के 3 बच्चों और उनके परिजन को साथ लेकर आए थे तीनों बच्चों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले अमृत सागर गार्डन में बन रहे एम्यूजमेंट पार्क में 2 युक्कों ने हमें घेर लिया था. इन्होंने थप्पड़ और चप्पल से मारपीट की थी एक युवक ने मारपीट करते हुए उसके धर्म के नारे भी लगवाए थे दूसरे साथी ने वीडियो बनाया था. यही वीडियो अब वायरल हो रहा है एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. साइबर सेल के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है.