नई दिल्ली ,27(वेदांत समाचार )। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल स्टाफ भर्ती घोटाले के सिलसिले में प्रसेन कुमार रॉय, उनकी पत्नी काजल सोनी रॉय और उनकी कंपनी दुर्गा डीलकॉम प्राइवेट लिमिटेड की 163.20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच की हैं। इन संपत्तियों में पांच होटल/रिसॉर्ट और अचल संपत्तियां शामिल हैं।
ईडी के अनुसार, श्यामपुर, हावड़ा स्थित चलंकिता रिसॉर्ट, सुंदरबन स्थित रॉयल बंगाल रिसॉर्ट, दीघा स्थित होटल मिली (रूबीना), जलपाईगुड़ी स्थित होटल मूर्ति, अलीपुरद्वार स्थित बांस विलेज रिसॉर्ट अटैच किए गए। इसके अलावा दुर्गा डीलकॉम प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 120 जमीन के टुकड़े, प्रसन्ना कुमार रॉय के नाम पर 64 जमीन के टुकड़े व 12 फ्लैट, कार्यालय, दुकानें और काजल सोनी रॉय के नाम पर 34 जमीन के टुकड़े और 17 फ्लैट,कार्यालय,दुकानें अटैच की गईं।
दो एफआईआर पर जांच
ईडी ने सीबीआई की दो एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है। इन एफआईआर में ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ के कर्मचारियों की अवैध नियुक्ति के मामले में अयोग्य, गैर-सूचीबद्ध और निम्न रैंक के उम्मीदवारों को नियुक्ति देने और योग्य व वास्तविक उम्मीदवारों को वंचित करने का आरोप है।
3,432 कर्मचारियों की हुई थी अवैध नियुक्ति
सीबीआई के आरोपपत्रों के मुताबिक कुल 3,432 कर्मचारियों को डब्ल्यूबीसीएसएससी के अधिकारियों की ओर से दूसरों के साथ आपराधिक साजिश में ग्रुप सी और डी स्टाफ के पद के लिए अवैध रूप से नियुक्त किया गया था। ईडी ने पहले बंगाल के सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में 230.6 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी।
[metaslider id="347522"]