‘आज से दिखेगा मोदी सरकार का महंगाई वाला विकास’, महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गंधी (Rahul Gandhi) ने देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel price hike) और अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के को लेकर अपने ट्विटर के माध्यम से केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.

अपने ट्वीट में राहुल ने कहा, “कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा. टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं.

लगातार साधते रहे हैं केंद्र पर निशाना

मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों महामारी के बीच कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी से लेकर वैक्सीनेशन अभियान तक राहुल केंद्र से कई सवालों के जवाब मांगते रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में जनता से भी फ्री वैक्सीनेशन की मांग उठाने की अपील की थी.

दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत 95.03 रुपये

वहीं दूसरी तरफ देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ने लोगों को परेशान कर दिया है. देश के 135 जिले ऐसे हैं जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार जा चुका हैं. मुंबई में पेट्रोल के दाम 101 प्रति लीटर के प्रार जा चुका है और डीजल की कीमत 94 रुपए है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत 95.03 रुपये और डीजल का दाम 86.22 रुपये है.

वहीं कोरोना के मामलों में गिरावट के साथ ही आज राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों और शहरों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि ये प्रक्रिया 1 जून से ही शुरू हो गई थी, लेकिन आज से अधिकतर गतिविधियों को छूट दी गई है.