कलेक्टर अजीत वसंत बोले: “जल जीवन मिशन में तेजी लाएं, कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करें”

कोरबा, 16 अक्टूबर (वेदांत समाचार)।कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत एकल ग्राम/समूह नल जल प्रदाय योजना, सोलर पंप आधारित मिनी जल प्रदाय योजना, स्त्रोत निर्माण, पानी टंकी निर्माण और हर घर जल प्रमाणीकरण की स्थिति की समीक्षा की।

कलेक्टर अजीत वसंत ने निर्देश दिए कि अतिरिक्त वाहन लगाकर स्त्रोत निर्माण की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए और ऐतमानगर समूह नल जल प्रदाय योजना के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने पीएचई को कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

पीएचई के ईई ने बताया कि ऐतमानगर परियोजना से कटघोरा, पोड़ी-उपरोड़ा और पाली ब्लॉक के लगभग 245 गांवो को पेयजल उपलब्ध होगी।

बैठक में पीएचई के कार्यपालन अभियंता ए. के. बच्चन, जल संसाधन विभाग के पी. के. वासनिक, एस. एल. द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]