मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना से श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग

पंजीकृत श्रमिक परिवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

कोरबा 16 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके संतानों को शैक्षणिक योग्यता अनुरूप पीएससी, सीजी व्यापम, रेल्वे, आईबीपीएस, पुलिस एंट्रेंस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
सहायक श्रमायुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार निःशुल्क कोचिंग हेतु न्यूनतम 04 से अधिकतम 10 माह तक की अवधि निर्धारित है। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीकृत श्रमिक परिवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन हेतु नजदीकी च्वाईस सेंटर/लोक सेवा केंद्र/श्रम संसाधन केंद्र/जिला श्रम कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]