नई दिल्ली, 16 अक्टूबर 2024 I आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति समुदाय के अधिकारों की रक्षा की मांग की है। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि अनुसूचित जाति समुदाय से मेयर बनने की संभावना को साजिश रचकर रोका गया है। उन्होंने मेयर ओबेरॉय से जल्द चुनाव कराने और अनुसूचित जाति समुदाय को उनका हक दिलाने का आग्रह किया है।
केजरीवाल ने कहा, “इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दिल्ली की जनता अनुसूचित जाति समुदाय के अधिकारों की रक्षा की मांग करती है।”
इस पत्र ने दिल्ली की सियासत में एक नए विवाद को जन्म दिया है, जिसमें आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]