नई दिल्ली/पंचकूला। हरियाणा में पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर आज बुधवार को बीजेपी ने पंचकूला में भाजपा दफ्तर पंचकमल में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की है।
बैठक में नायब सैनी को ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। इसके बाद अब आज ही सरकार बनाने का दावा किया जाएगा और कल गुरुवार यानी 17 अक्टूबर को शपथग्रहण समारोह होगा।
हरियाणा विधायक दल की बैठक पंचकूला में भाजपा दफ्तर पंचकमल में विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे।
बता दें कि हरियाणा में 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह कार्यक्रम पंचकुला के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की भी संभावना है। वहीं, बीजेपी की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को भी न्योता भेजा गया है।
[metaslider id="347522"]