एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, 27% वेतन वृद्धि की मांग

रायगढ़,05 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के महिला नेतृत्व ने वित्त मंत्री से मुलाकात कर 27% संविदा वेतन वृद्धि की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पर्याप्त वेतन नहीं मिलता और गुजारा करना मुश्किल होता है।

एनएचएम मानव संसाधन नीति 2018 के अनुसार, मूल मासिक वेतन में संशोधन की मांग की गई। कर्मचारियों ने बताया कि वे समय-समय पर सौंप गए कार्यों का बखूबी निर्वहन करते हैं, लेकिन समान कार्य करने के बावजूद उन्हें समान वेतन नहीं मिलता।

कर्मचारियों ने 19 जुलाई 2023 को घोषित 27% संविदा वेतन वृद्धि की मांग की, जो अभी तक अप्राप्त है। उन्होंने सरकार से दिवाली से पहले अपनी मांग पूरी करने का निवेदन किया।