बालकों में नवरात्रि/दशहरा पर्व की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, पुलिस ने किया गश्त

पुष्पेंद्रश्रीवास,कोरबा,05 अक्टूबर 24 (वेदांत समाचार)। नवरात्रि/दशहरा पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कोरबा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बालको थाना इंचार्ज अभिनव कांत सिंह ने पूरे स्टाफ के साथ मिलकर शहर के विभिन्न हिस्सों में गश्त किया।

जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर रक्षा टीम ने संभावित अपराधों पर नजर रखने के लिए तैनात की गई है। टीम चेन स्नेचिंग, चोरी और अन्य अपराधिक गतिविधियों पर बारिकी से नजर रखेगी और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करेगी।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि नवरात्रि/दशहरा पर्व की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम 24 घंटे अलर्ट रहेगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार रहेगी।

इस दौरान, पुलिस ने मां दुर्गा पंडालों, मंदिरों, मेला और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।