कोरबा, 26 सितंबर (वेदांत समाचार)। एसईसीएल गेवरा द्वारा मनगांव में बनाए गए साइलो ने ग्रामीणों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। साइलो के निर्माण से बरसाती नाले का रुख बदल गया, जिससे आसपास के घरों में पानी भराव हो रहा है। कई घरों में मवेशी आधे डूब जा रहे हैं।
शांतनु कुर्रे ने बताया कि उनके घर और खटाल में हर बारिश में दो से तीन फीट पानी भर जाता है। आज भी मूसलाधार बारिश से उनके घर में पानी घुस आया और मवेशी आधे डूब गए। उनका चारा भी बर्बाद हो गया और दूध नहीं निकाला जा सका।
ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल और समानता कंपनी ने अपना साइलो तो बना लिया, लेकिन गांव की व्यवस्था को नजरअंदाज कर दिया। ग्रामीणों ने इस समस्या के लिए समानता कंपनी के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है।
इस मामले में एसईसीएल और समानता कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। ग्रामीणों ने सरकार से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
[metaslider id="347522"]