DAV School korba में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया गया सम्मान

कोरबा 06.सितंबर vedant samachar।डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में शिक्षक दिवस समारोह अत्यन्त गरिमामय और हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ” जो की विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में आयोजित किया गया था ” सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती एवं उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवम विद्यार्थियों के द्वारा देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया । इसके पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गीत-संगीत ,संभाषण और नाट्य प्रहसन आदि की मधुरिम प्रस्तुतियां दीं गईं ।

विद्यालय की कक्षा बारहवीं की छात्रा ओशिकी साहा के द्वारा शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। जिसे सुनकर उपस्थित जनों ने खूब सराहा। इसी कड़ी में विद्यालय की प्राचार्या महोदय के द्वारा समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों को एस ई सी एल द्वारा प्रायोजित उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपना विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने कहा-“शिक्षक बच्चों के जीवन को एक नया आकार देते हैं। वे अपने ज्ञान के प्रकाश से बच्चों के जीवन को उज्जवल बनाते हैं। शिक्षक ही वास्तविक अभिनेता होते हैं,जो अपने विद्यार्थियों को एक आदर्श इंसान बनाकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाते हैं।” कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवम अन्य सदस्यों के लिए विभिन्न खेलों का जैसे- संगीत कुर्सी दौड़, ,अंताक्षरी ,रैंप वॉक आदि का भी आयोजन किया गया। इन खेलों का सभी उपस्थित जनों ने जमकर आनन्द उठाया । इन खेलों में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कक्षा बारहवीं के वरिष्ठ छात्र छात्राओं के नेतृत्व में आयोजित दिन भर चले इस भव्य और अविस्मरणीय समारोह का सफल संचालन विद्यालय के बारहवीं कक्षा की छात्राएं स्नेहा दास और वंशिका के द्वारा किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]