कोरबा जिले में शिक्षा को मिलेगा नया आयाम, DMF मद से 4 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति

कोरबा, 18 नवंबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार होने वाला है! कलेक्टर अजीत वसंत ने डीएमएफ मद से 04 करोड़ 37 लाख 42 हजार 800 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है, जिससे जिले के शिक्षण संस्थानों में नए स्कूल भवन, साइकल स्टैंड, न्यूज पेपर स्टैंड जैसे 19 कार्यों का निर्माण होगा ।

नए विद्यालय भवन
पसान, लमना, लैंगा जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में नए विद्यालय भवन बनाए जाएंगे, जिससे इन क्षेत्रों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी ।

न्यूज पेपर डेस्क
180 उच्च विद्यालयों में न्यूज पेपर डेस्क तैयार किए जाएंगे, जिससे बच्चों को समाचार पत्रिकाओं की जानकारी मिलेगी ।

साइकल स्टैंड
विद्यालयों में साइकल स्टैंड निर्माण हेतु 63 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी ।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्राओं को स्कूल तक पैदल आने जाने की समस्या से निजात दिलाने के लिए साइकिल वितरण का निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। यह योजना न केवल उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद करती है, बल्कि उन्हें स्वावलंबी बनाने का एक प्रयास भी है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]