जन्माष्टमी के बाद अब हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, नवरात्री के साथ ही त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में ज्यादातर महिलाएं एथनिक आउटफिट यानी की सूट और साड़ी पहनना पसंद करती है. सूट, साड़ी और लहंगा भारतीय संस्कृति की पहचान है. जिसे पहन कर हर एक महिला सुंदर नजर आती है. वहीं एथनिक लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.
एथनिक आउटफिट को आप कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं. जिससे आपको कंफर्टेबल के साथ ही स्टाइलिश लुक मिल सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिंग टिप्स बताने जा रहे हैं जो सूट और साड़ी में भी स्टाइलिश नजर आने में आपकी मदद करेंगे.
सही फैब्रिक चुनें
एथनिक आउटफिट पहने समय आपको कपड़े का जरूर ध्यान रखना चाहिए. एक तो मौसम में मुताबिक साथ ही ऐसे फैब्रिक का चयन करें जिससे आपको स्टाइलिश लुक मिले. जैसे आप सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट या क्रेप जैसे हाई क्वालिटी फैब्रिक चुन सकते हैं. ऐसा फैब्रिक जिसे पहन कर आपके लुक में चार-चांद लग जाए.
परफेक्ट फिट
एथनिक आउफिट में स्टाइलिश दिखने के लिए इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका सूट या साड़ी सही साइज की यानी की फिट हों. अट्रैक्टिव दिखने के लिए ज्यादा ढीले या फिर टाइट कपड़े पहनने से बचें.
ज्वेलरी
ज्वेलरी एथनिक के साथ लुक को कंप्लीट करने के लिए ज्वेलरी का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है. ऐसे में झूमकी बालियां या फिर लाइट वेट इयररिंग्स और नेकलेस ट्राई करें. जिसमें आपको लुक एलिगेंट लगे.
कलर का खास ख्याल रखें
कलर का चयन अपनी स्किन टोन के मुताबिक करें. : पेस्टल, न्यूट्रल या ज्वेल टोन जैसे क्लासिक कलर का चयन करें. जिससे आपको क्लासिक और रॉयल लुक मिले.
मिनिमल मेकअप
एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए आपको मिनिमल मेकअप करना चाहिए. जिससे नेचुरल ब्यूटी लगे. खासकर गर्मियों के मौसम में हैवी मेकअप की जगह पर लाइट मेकअप करें. इसी के साथ ही अपनी स्किन टोन के मुताबिक ही मेकअप प्रोडक्ट्स का चयन करें.
फुटवियर
ऐसे खूबसूरत फुटवियर पहनें जो आपके आउटफिट के साथ सही लगे. जूतियां, मोजड़ी या हील्स एथनिक लुक के साथ परफेक्ट लगती है. लेकिन जैसे आप धूती या पैंट स्टाइल सूट कैरी कर रही हैं तो उसके साथ जूतियां यामोजड़ीज्यादा सही लगेगी. वहीं साड़ी या लहंगे के साथ ही हाई हील्स कैरी करना ज्यादा सही रहेगा.
कॉन्फिडेंस
पहनावे के साथ ही आपको अपने आप पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है. चेहरे पर स्टाइल, सही बॉडी लेंग्वेज और कॉन्फिडेंस आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करता है.
[metaslider id="347522"]