KORBA:रोजगार के मुद्दों को लेकर जेमको कंपनी में विरोध प्रदर्शन करते हुए काम बंद करवाया जाएगा

कोरबा,06 अगस्त 2024। कोरबा जिले संचालित एसईसीएल की दीपका/गेवरा क्षेत्र में मेंटनेंस एवं ऑपरेशन के कार्य में जेमको नामक प्राइवेट कंपनी नियोजित है। यह दीपका एवं गेवरा खदान में कार्य कर रही है एवं प्रतिमाह करोड़ों का लाभ कमा रही है। इस कंपनी में दीपका नगर पालिका क्षेत्र के स्थानीय बेरोजगारों एवं खदान प्रभावितो को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है।

जिन लोगों को ठेका पद्धति में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है उनको भी मानक दर से वेतन भुगतान नहीं किया। उक्त नियोजित कंपनी में बेरोजगार युवकों को रोजगार एवं उचित मानक वेतन प्रदान कराया जाए ।

अन्यथा जेमको कंपनी में विरोध प्रदर्शन करते हुए काम बंद करवाया जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदारी प्रबंधन की रहेगी। भारतीय जनता पार्टी दीपका के पूर्व विधायक प्रतिनिधि विशाल अग्रवाल ने इस संबंध में एसईसीएल दीपका/गेवरा क्षेत्र महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]