कमला नेहरू महाविद्यालय में यूनिवर्सिटी का पोर्टल पुनः ओपन, रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं यूजी प्रथम और पीजी के विद्यार्थी

कोरबा,15 जुलाई। कक्षा 12वीं के बाद काॅलेज के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त करने आवेदन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। बीते दिनों द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने प्रवेश पोर्टल पर पंजीयन क्लोज कर दिया था। इसके बाद भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पंजीयन कराने से चूक गए थे। ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर पूर्व में प्रवेश के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, उन्हें एक और मौका देते हुए विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन के लिए प्रवेश पोर्टल फिर से ओपन कर दिया है। 15 जुलाई से खोले गए रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर नए विद्यार्थियों को पंजीयन कराने एक और अवसर देते हुए 21 जुलाई तक का समय दिया गया है।

इस संबंध में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रथम वर्ष स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से पुनः प्रारंभ कर दी गई है। अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाने वाले विद्यार्थी 15 जुलाई से 21 जुलाई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसे छात्र छात्राएं जिन्होंने प्रवेश के लिए अपना रजिस्ट्रेशन विश्वविद्यालय के पोर्टल मे नहीं किया हैं, वे इस अवधि तक दिए गए समय के पूर्व रजिस्ट्रेशन कर अपना प्रवेश महाविद्यालय में आकर सुरक्षित कर सकते हैं। प्राचार्य डाॅ बोपापुरकर ने कहा है कि ऐसे विद्यार्थी, जिन्हें बीए, बीएससी, बीकाॅम, बीबीए, बीसीए समेत प्रथम वर्ष के जिस भी संकाय में प्रवेश लेना है, पर पंजीयन नहीं कराया है, वे बिना देर किए विश्वविद्यालय के पोर्टल में जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि कमला नेहरु महाविद्यालय में पंजीयन की निःशुल्क सुविधा प्रदान करते हुए पृथक काउंटर स्थापित किया गया है। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क के माध्यम से प्रवेश, पंजीयन व नई शिक्षा नीति से संबंधित संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]