Budget 2024 : किस पैसे से बजट पेश करती है सरकार, जानें पाई-पाई का हिसाब…

Budget 2024 : 23 जुलाई को देश का आम बजट (Budget 2024) पेश होने जा रहा है. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. लेकिन एक बात को लेकर आज भी जनता के मन में कई सवाल रहते हैं कि आखिर सरकार के पास पैसा आता कहां से है. कुछ लोग तो बताते हैं कि जीएसटी से पैसा आता है. लेकिन सिर्फ जीएसटी से ही सरकार के पास पैसा नहीं आता है. अन्य भी कई श्रोत हैं, जिससे सरकार के खजाने में पैसा जमा होता है. जिसे सरकार जनता की भलाई के लिए खर्च करती है. यहां बजट आवंटन के लिए मिलने वाले पैसे और खर्च का लेखा-जोखा बताने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था.

सरकार के पास कहां से आता है पैसा


बजट तो 23 जुलाई को पेश किया ही जाएगा. लेकिन देश में करोड़ों लोग इस चीज से अवेयर नहीं है. आखिर सरकार किस-किस मद से पैसा जुटाकर देश का बजट पेश करती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, ” रेवेन्यू संरचना से पता चलता है कि सबसे ज्यादा हिस्सा 28 फीसदी बॉरोइंग और अन्य लायबिलिटी से सरकारी खजाने से जमा होता है. इसके अलावा इनकम टैक्स से भी लगभग 19 फीसदी रेवेन्यू जनरेट किया जाता है. वहीं जीएसटी की बात करें तो लगभग 18 फीसदी पैसा यहां से आता है. वहींकॉरपोरेशन टैक्स का योगदान 17 फीसदी है, जबकि नॉन-टैक्स रीसीट 7 फीसदी हैं. सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और कस्टम्स कुल मिलाकर 9 फीसदी है, नॉन-डेट कैपिटल रीसीट कुल आय का 1 फीसदी हैं,,. इस सभी पैसे से सरकार देश का बजट पेश करती है. साथ ही विभिन्न सेक्टर्स को खड़ा करने के लिए भी इसी पैसे का यूज किया जाता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]