Adani Group Stocks: भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए बुरी खबर है. अमेरिका के न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने कहा कि गौतम अडानी ने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स पाने के लिए 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का वादा भारतीय अधिकारियों से किया था. न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने अडानी सहित कुल 7 लोगों पर यह आरोप लगाया है. बाजार खुलने से पहले ही खबर आई आने पर बाजार जैसे ही खुला, ग्रुप के सभी स्टॉक्स धराशायी हो गए. जिससे बाजार खुलते ही अडानी के 20% तक शेयर गिरे.
7 लोगों पर किया गया है चार्ज फ्रेम
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 20% का लोअर सर्किट लगा. इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज में 10% का लोअर सर्किट, अडानी टोटल गैस में 15%, अडानी पोर्ट्स में 10%, अडानी पावर में 13%, अडानी ग्रीन एनर्जी में 20%, अंबुजा सीमेंट्स में 10% का लोअर सर्किट देख रहे है. खबर आने के कारण बाजार का सेंटिमेंट अब कमजोर हो गया है जो पहले से ही दबाव में था. अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने बताया कि साल 2020 से 2024 के बीच एक इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने सोलर एनर्जी सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का रास्ता अपनाया जो गलत है. अडानी पर 250 मिलियन डॉलर मतलब 2,100 करोड़ रुपए रिश्वत देने का आरोप है. इस पूरे मामले में अडानी के अलावा सागर अडानी, विनीत जैन सहित 7 लोगों पर चार्ज फ्रेम किया गया है.
कई कंपनियों में भारी-भरकम निवेश
खबर आने के बाद अडानी ग्रुप के बडे़ शेयरहोल्डर्स में एक GQG Partners का शेयर ऑस्ट्रेलिया के बाजार में 20% टूट गए हैं. 2023 के हिंडनबर्ग सागा के बाद GQG Partners ने अडानी ग्रुप की कई कंपनियों में भारी-भरकम निवेश किया था. सितंबर 2024 के आधार पर अंबुजा सीमेंट्स में 2.05%, अडानी पावर में 1.76%, अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.62%, अडानी एनर्जी में 1.89%, अडानी एंटरप्राइजेज में 1.45% और अडानी पोर्ट्स में 1.46% हिस्सेदारी है.
[metaslider id="347522"]