ब्लांक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के तत्वावधान में अघोषित बिजली कटौती व बिजली दरों में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

विनोद उपाध्याय
हरदीबाजार, 08 जुलाई । राज्य के भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में बेतहासा वृद्धि एवं प्रदेश भर में बार बार विद्युत कटौती से प्रदेश की आम जनता एवं किसान परेशान है। विद्युत दरों में की गई बढ़ोतरी एवं अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूरे छ.ग. में ब्लाॅक स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार में कनिष्ट यंत्री (विद्युत) कार्यालय के सामने ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व एवं कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान विद्युत कार्यालय के कनिष्ठ यंत्री सलोमी टोप्पो से पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर के द्वारा धरना स्थल पर बुलाकर चर्चा किया गया एवं तहसील कार्यालय हरदीबाजार के तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैकरा को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर रामशरण कंवर, शत्रुहन यादव, सैयद कलाम, श्रवण कश्यप, कौशल श्रीवास, छतराम सिदार, मुकेश बर्मन, चित्रपाल श्रीवास, कुलदीप राठौर, चन्द्रहास राठौर, आशीष यादव, अनिल पोर्ते, फलेश्वर श्रीवास, रामकुमार मरावी, आशीष राठौर, विक्रम राठौर, मनमोहन राठौर, दीपक राजपूत, शुभम शुक्ला, सत्येन्द्र राठौर, जमीर खान एवं कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]