शासन के आदेश पर राजस्व संबंधी राजस्व पखवाड़ा चलाकर, जाति निवास आमदनी बनाया जा रहा है

0.पटवारीयों के हड़ताल में जाने से लोगों को जाति निवास आमदनी बनवाने के लिए भटकना न पड़े

हरदी बाजार,08 जुलाई :- लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही पंचायत सचिव ने अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे सचिवों की हड़ताल समाप्त होते ही राजस्व विभाग से पटवारीयो ने 5 जुलाई से अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं । जिससे पटवारी कार्यालय बंद पड़ी हुई है और लोगों को जाति निवास एवं आमदनी प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व संबंधी मामलो के लिए भटकना पड़ रहा है खास तौर पर ग्रामीण अंचलों में खासी परेशानी नजर आई रही है जिसे लेकर तहसील कार्यालय हरदी बाजार के अंतर्गत शासन के आदेश पर लोगों की समस्या को लेकर अब गांव-गांव में हर एक दिन राजस्व पखवाड़ा के माध्यम से पटवारी नियुक्त किया गया है जो की अपने-अपने क्षेत्र में अब जाति, निवास ,आमदनी प्रमाण पत्र बनाने का कार्य कर रहे हैं । पटवारीयों के हड़ताल से खासतौर पर स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अब यह भी परेशानी दूर होगी फिलहाल ग्रामीणों का कहना है पटवारीयो की हड़ताल जल्दी खत्म होनी चाहिए, जिससे राजस्व संबंधी किसी प्रकार की परेशानी ना हो शासन के आदेश पर लोगों की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत चोंढा में सोमवार को राजस्व पखवाड़ा के नाम से पटवारी ने जाती आमदनी निवास प्रमाण पत्र संबंधी फॉर्म भरकर दिया जा रहा है ।।

वर्सन..रामसेवक सोनी नायब तहसीलदार हरदी बाजार
राजस्व संबंधी जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र बनाने को लेकर लोगों की समस्या को देखते हुए शासन के आदेश पर अब हर एक गांव में एक-एक दिन राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाकर लोगों को राहत दिया जा रहा है।।