Bank Holiday: 8 जुलाई, सोमवार को कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. RBI की लिस्ट के मुताबिक, कल मणिपुर में कांग (रथजात्रा) के चलते बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 9 जुलाई को द्रुक्पा त्शे-जी के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 13 को महीने के दूसरे शनिवार के चलते और 14 जुलाई को वीकेंड होने के चलते अगले हफ्ते कुल चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
इसी तरह 16 जुलाई को हरेला के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे. 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 21 जुलाई को रविवार, 27 जुलाई को महीने का चौथा शनिवार और 28 जुलाई को रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
बता दें, बैंक हॉलिडे के दिन ग्राहकों को पैसों की लेन-देन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि बैंक हॉलिडे चेक करते रहें और बैंक के कामों को समय से निपटा लें. हालांकि, ऑनलाइन माध्यमों के जरिए आर्थिक परेशानियों से बचा जा सकता है.
[metaslider id="347522"]