भटगांव ,25 नवंबर 2024 (वेदांत समाचार )। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में मितानिन दिवस पर 23 नवंबर को एक भव्य मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेक्टर भटगांव के अधीन सभी मितानिन बहनों और मास्टर ट्रेनर्स (MT) का सम्मान किया गया। मितानिनें ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ मानी जाती हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य सुधार में उनकी भूमिका को मान्यता देने के लिए यह आयोजन किया गया।
इस आयोजन की मुख्य अतिथि डा. लोकेश कुमार अजय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव, ने अपने वक्तव्य में मितानिन बहनों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि “मितानिनें स्वास्थ्य सेवा को आमजन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उनकी मेहनत और निष्ठा की बदौलत सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित हो पाता है।”
कार्यक्रम में हेम कुमार जोरसे BETO, मोतीलाल जैसूर्या AOA, श्रीमती लीला ध्रुव LHV, गणेश राम साहू सूपरवाईजर, दिलहरन सिदार सुपरवाइजर, रामेश्वर दोहरे,कुमार साहू cho, श्रीमती संगीता cho, श्रीमती सुषमा cho, श्रीमती पूष्पा यादव, श्रीमती अनीता सरजाल RHO, श्रीमती चंद्रकला RHO, घनश्याम RHO, विजय बंजारे RHO, प्रकाश बंजारे RHO, दुर्गेश RHO, पुरूषोत्तम RHO, रोशन RHO, गौरीशंकर RHO, श्रीमती सरिता भारती MT, श्रीमती उत्तरा कुर्रे MT, श्रीमती कुसुम रात्रे MT, श्रीमती सेतकुमारी MT, श्रीमती प्रतिमा यादव MT, श्रीमती सूलोचना MT, श्रीमती साधमति MT, श्रीमती सुशीला जानवर MT , श्रीमती बसंती यादव MT प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के अन्तर्गत सभी सेक्टर के समस्त मितानिन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]