जांजगीर-चांपा, 07 जुलाई । जिले में लगातार हो रही चोरी की घटना में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। रात्रि में हाइवे रोड में खड़ी ट्रेलर से डीजल चोरी करने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना सारागांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही की है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । आरोपियों के कब्जे से 600 लीटर डीजल कीमती 56,000/₹ एवम घटना में उपयोग किए पिकप वाहन को बरामद किया गया।
मामले का विवरण इस प्रकार हैं की ट्रेलर चालक दिनांक 24.06.2024 के रात्रि करीबन 07.00 बजे वाहन ट्रेलर क. OD 15 Z 2107 का चालक राजा सिंह, वाहन टेलर क. OD 15 2 2207 का चालक पप्पू पासवान एवं वाहन टेलर चालक क. CG 04 NT 6477 का चालक मुन्ना कुमार तीनो को रायगढ़ से चिरमिरी लोडिंग करने निकले थे रात्रि करीबन 10.00 बजे सारागांव लाला ढाबा के पास तीनो अपने – अपने वाहन को ढाबा के सामने मेन रोड के पास खडा कर तीनो ड्रायवर अपने- अपने टेलर के केबिन में सो गये थे दिनांक 25.06.2024 के सुबह 06.00 बजे चिरमिरी जाने के लिये गाडी स्टार्ट किये तो गाडी में डीजल बहुत कम था टंकी को देखे तो तीनो टेलर के डीजल टंकी का ढक्कन टूटा हुआ था तीनो वाहन से लगभग 200- 200 लीटर कुल 600 लीटर कीमती 58000 रू. नही था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये थे कि प्रार्थी रोहित पाल निवासी बाघरातिवारी थाना विव्यांचल जिला मिरजापुर उ.प्र. हा.मु. अटल कॉलोनी थाना कोतरा रोड जिला रायगढ़ के रिपोर्ट परपर थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 128/2024 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिले में हो रही लगातार चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की पातासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया जाकर अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी एवम चोरी गए डीजल का पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में थाना सारागाव पुलिस को मुखबिर सूचना मिला की आरोपी 01. कुलदीप कुमार साण्डे उर्फ भोलू पिता शिवराम साण्डे उम्र 26 साल सा. खम्हरिया थाना हरदी बाजार कोरबा जिला कोरबा 02. सद्दाम हुसैन पिता अहमद अली उम्र 30 साल सा. बुडगहन थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा 03. संतोष कुमार कुर्रे पिता स्व.अंतराम कुर्रे उम्र 45 साल सा. बुडगहन थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा 04. विनोद कुमार बनर्जी पिता नर्मदा प्रसाद बनर्जी उम्र 35 साल सा. बुडगहन थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा द्वारा उक्त तीनो वाहन से डीजल चोरी कर ग्राम बुडगहन में अपने- अपने घर में रखे हैं की सूचना मिलने पर SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल रेड कार्यवाही किया गया आरोपी कुलदीप के कब्जे से एक लोहे का रॉड एवं ड्रम में 150 लीटर भरा डीजल कीमती 14000 रू. एवं आरोपी संतोष कुर्रे के कब्जे से एक प्लास्टिक का पाईप एवं ड्रम में 150 लीटर भरा डीजल कीमती 14000 रू. आरोपी सद्दाम हुसैन के कब्जे से वाहन पीकप क्रमांक. सीजी 11 ए.बी. 1365 एवं ड्रम में 150 लीटर भरा डीजल कीमती 14000 रू. तथा आरोपी विनोद के कब्जे से एक नग टॉर्च एवं ड्रम में 150 लीटर भरा डीजल कीमती 14000 रू. को बरामद किया गया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 07.07.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सावन सारथी थाना प्रभारी सारागाव, ASI सरोज पाटले प्रधान आर राजेश कोशले एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]