C.G. BREAK : प्रधान आरक्षक का रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल, कहा- सब थाना प्रभारी की जानकारी में है…

C.G. BREAK : लापरवाह और रिश्वतखोर अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई किए जाने के बाद भी सरकारी कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रिश्वतखोरी के ​मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से सामने आया है, जहां प्रधान आरक्षक का रिश्वत लेने का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में प्रधान आरक्षक 5000 रुपए लेने की बात स्वीकार कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मामला सनवाल थाना क्षेत्र का है, जहां JCB संचालक उत्तरप्रदेश से डीजल लेकर आ रहा था जिसे चेकिंग के दौरान धर दबोचा गया। लेकिन चेक पोस्ट में तैनाम पुलिसकर्मी कार्रवाई ने करने के बजाए 50000 रुपए रिश्वत मांग ली। वहीं, जब मामला सामने आया तो उन्होंने ये भी कहा कि सब थाना प्रभारी की जानकारी में है।

वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक फोन पर थाना प्रभारी से बात कर रहा है। बातचीत के दौरान युवक पूछता है कि सर आपने जो पैसे लिए थे उसी के बारे में बात करनी थी। तो उधर से पुलिसकर्मी कहते हैं कि पूरी बात थाना प्रभारी की जानकारी में है।