चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC करेगा मीटिंग, भारत-पाकिस्तान मसले का निकलेगा हल?

नईदिल्ली ,27 नवंबर 2024 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं हो सका है. कथित तौर पर टीम इंडिया की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार किया जा चुका है, जिसके चलते शेड्यूल जारी होने में देरी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने इस मसले को सुलझाने के लिए बोर्ड मीटिंग करने का फैसला किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी की तरफ से 29 नवंबर, शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग होनी है. इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर बात होनी है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत फरवरी, 2025 में होनी है, लेकिन अभी आधिकारिक शेड्यूल आना बाकी है. मीटिंग में समाधान के लिए सभी सदस्यों को मतदान करने के लिए कहा जा सकता है. बोर्ड में 12 फुल मेंबर सदस्य देशों के प्रतिनिधि, एसोसिएट्स के तीन प्रतिनिधि, आईसीसी अध्यक्ष और सीईओ के साथ एक स्वतंत्र निदेशक शामिल हैं.

अगर हाइब्रिड मॉडल में हुआ टूर्नामेंट

कथित तौर पर भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान इस बात पर अड़ा हुआ है कि वह टूर्नामेंट को अपने देश में होस्ट करेंगे. वहीं अगर टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है तो रिपोर्ट्स में बताया गया कि भारत या दक्षिण अफ्रीका को मेजबान बनाया जा सकता है.

भारत ने आखिरी बार 2008 में किया था पाकिस्तान का दौरा

गौर करने वाली बात यह कि टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होना भी बंद हो गई.

हालांकि पाकिस्तान टीम का भारत दौरा करना जारी रहा. पाकिस्तान टीम 2008 के बाद कई मौकों पर भारत का दौरा कर चुकी है. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]