बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे कोरबा नगर निगम के सफाई कर्मचारी, महापौर की निष्क्रियता का दंश झेल रहे : हितानंद

नगर पालिक निगम कोरबा के सफाई कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे हैं। फर्जी जाति वाले कांग्रेसी महापौर के द्वारा उनके सेहत व शारीरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

इस संबंध मे नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कोरबा महापौर के ऊपर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि बरसात के समय आते ही कचरो में बैक्टीरिया फैलने लगता है हाथ पैर में नुकीले पत्थर कील आदि घुसने से सफाई कर्मचारियों को चोट आ सकती है, जिस कारण से उन्हें समय-समय पर रेनकोट, मास्क, सेफ्टी शूज, हैंड ग्लव्स सहित आदि सभी सुरक्षा उपकरण प्रदान किया जाना चाहिए। जिससे वे गंभीर बीमारियों व चोट लगने से बच सके।

देश के यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी के आह्वान स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत को ध्यान में रखते हुए नगर निगम दल, नगर पालिका एवं विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कर्मचारी अपनी कार्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं, जिससे वह शहरों व नगरों को साफ स्वच्छ रख सके, लेकिन कोरबा महापौर व उनके अधिकारियों की अनदेखी के कारण भरी बरसात में बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं, विभाग द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण नहीं मिलने के कारण सफाई कर्मचारीयों को गंभीर बीमारी लगने का डर बना रहता है। अभी जबकि वर्षाकाल चल रहा है, ऐसे समय पर सफाई कर्मचारियों को रेनकोट भी नहीं दिया गया है। जिसके कारण बरसते पानी में सफाई कर्मचारी काम करने को मजबूर हैं। मेरा मानना है कोरबा महापौर व उनके अधिकारियों को चाहिए की वे सफाई कर्मचारी को तत्काल सुरक्षा उपकरण प्रदान करें।