तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने तीन छात्रों को मारी ठोकर, फिर दुकानों को तोड़ते सीएसपी ऑफिस में जा घुसा, चार लोग गंभीर

दुर्ग ,27 नवंबर 2024 (वेदांत संचार )। भिलाई के नंदनी रोड पावर हाउस मार्केट में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने तीन छात्रों को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे लगी 3 दुकानों को तोड़ते हुए सीधे सीएसपी छावनी ऑफिस में जा घुसा. इस घटना में 4 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिसमें आईटीआई खुर्सीपार की तीन छात्राओं सहित दुकान में बैठे एक बुजुर्ग शामिल है. गंभीर रूप से घायल 2 छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक काफी तेज गति में था और लगातार गाड़ी उसके कंट्रोल से बाहर हो रही थी. इस घटना के चलते क्षेत्र में कुछ देर अफरातफरी का माहौल रहा. छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि इस पूरी घटना में चार लोग घायल हुए हैं. कार्यालय की बाउंड्री को भी नुकसान पहुंचा है.

सीएसपी ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जा रही है, जिससे पता चल पाएगा कि वह नशे में था या उसे कोई बीमारी है. बता दें कि पावर हाउस- नंदिनी रोड का एरिया काफी भीड़ भाड़ वाला है और ओवरब्रिज से लगा हुआ है. यहां पर दुर्घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए पहले से ही दुकानदारों को नगर निगम ने हटाया था, लेकिन कुछ समय बाद फिर वापस आकर यही दुकान लगाने लगे. गनीमत थी कि इस हादसे में ट्रक सीएसपी ऑफिस के पास ही रुक गया वरना आगे लगी दुकानों को भी चपेट में ले लेता.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]