बिलासपुर के मयंक ने हांगकांग से भेजे 24 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

हांगकांग में रह रहे बिलासपुर की राजपुरा पंचायत के नोआ गांव निवासी मयंक वैद्य ने 24 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें जिला बिलासपुर के लिए भेजी हैं। ये मशीनें अगले सप्ताह पहुंच जाएंगी। बिलासपुर पहुंचते ही इन्हें मयंक के भाई लक्ष्य जिला प्रशासन को सौंपेंगे।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऐसा मेडिकल डिवाइस है, जो आसपास की हवा से ऑक्सीजन को एक साथ इकट्ठा करता है। मयंक हांगकांग में एक मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर अधिवक्ता हैं। 

मयंक का मानना है कि संकट की इस घड़ी में यदि वह लोगों की सेवा कर सके तो उनके लिए यह बड़ी बात होगी। मयंक वैद्य स्वर्गीय अशोक वैद्य सेवानिवृत्त डीआईजी बीएसएफ तथा माता समाजसेवी नीरू वैद्य के छोटे बेटे हैं। इनके बड़े भाई अमेरिका विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। इनकी शादी हांगकांग में ही थैरेसा से हुई है। इनके तीन बेटे हैं।

मयंक ने 463 किलोमीटर एंडुरोमन रेस जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले मयंक पहले भारतीय बने हैं।