डाॅ.२यामा प्रसाद मुखर्जी, ताप विद्युत गृह के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

कोरबा,02 जुलाई 2024। छ.स्टेट.पाॅ.जॅन.कं.लि. डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से माह जून-2024 में अधीक्षण अभियंता अमित चटर्जी, निज सहायक दुर्गा शंकर दीक्षित, अनुभाग अधिकारी चन्द्र चूड़ बनर्जी, पूर्णिमा श्रीवास्तव, वरिष्ठ पर्यवेक्षक लखन लाल मरावी, कनिष्ठ पर्यवेक्षक गुरूनंदन प्रसाद राजवाड़े, शांत कुमार साहू, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय एवं संयंत्र सहायक श्रेणी-दो इक्तीदार अहमद खान अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुये। कर्मचारी के सम्मान में समारोह का आयोजन सीनियर क्लब, कोरबा पूर्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संयंत्र के मुख्या कार्यपालक निदेशक (उत्पा.), डाॅ. हेमंत सचदेव एवं अति. मुख्य अभियंता – अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, संजीव कंसल, एल.एन. सूर्यवंशी एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी के आतिथ्य में तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण, युनियन के पदाधिकारीगण, पेंशनर एसोशिएसन के पदाधिकारीगण एवं सेवा निवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारी के परिवारजनो कि उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक एवं मंचस्थ विशिष्ट अतिथिगण ;अति.मुख्य अभियंताओद्ध द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मी को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं कलाई घड़ी, से सम्मानित कर विदाई दी गई।
डाॅ. सचदेव ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी की सेवाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि हमारे संयंत्र से 9 अनमोल रत्न सेवानिवृŸा हो रहे है। आपने अपने कार्य को निष्ठा एवं लगन के साथ करते हुये हमारे संयंत्र की सेवा की है। उन्होने कहा आपका अनुभव, अनुशासन एवं संयंत्र में कार्य करने की शैली सैदव हम सभी को अविस्मरणीय रहेगी। साथ ही अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त हो रहे  कर्मचारियों ने अपने-अपने सेवाकाल का अनुभव भी साझा किया।
    कार्यपालन अभियंता पन्नालाल साहू द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का संक्षिप्त परिचय का उल्लेख किया गया। अभार प्रदर्शन अधी. अभियंता (मा.संसा.) देवी शंकर राय  के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रसायनज्ञ सह वरि. कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार, अधीक्षण अभियंता पी.आर.वारते,  एस.के. डेविड, महिपाल कैवर्त, राजकुमार केंवट एवं मधुसुधन यादव का सहयोग सराहनीय रहा।