प्रधानमंत्री मोदी कोरबा कलेक्टर किरण से 20 मई को करेंगे संवाद

कोरबा 16 मई ( वेदांत समाचार ) पहली बार जिले की स्थिति जानने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को सुबह 11 बजे कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे। इसमें कोरबा कलेक्टर किरण कौशल भी शामिल होंगी। प्रधानमंत्री चर्चा के दौरान संभवतः कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर किए जा रहे प्रशासनिक प्रयासों को जानेंगे

कोविड-19 को लेकर वर्तमान स्थिति में की जा रही रोकथाम की कवायद व नियंत्रण के कार्यों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार सीधे कलेक्टरों से मुखातिब होंगे। इससे पूर्व उन्होंने छत्तीसगढ़ समेत देशभर के मुख्यमंत्रियों से रूबरू होकर चर्चा की थी। इस प्रक्रिया की अगली कड़ी में विभिन्ना जिलों के अधिकारियों से चर्चा करेंगे, जिनमें कोरबा कलेक्टर किरण कौशल भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी कलेक्टर किरण से 20 मई को संवाद करेंगे। इस संबंध में सूचना प्रसारित कर दी गई है। यह पहला मौका होगा, जब कोरबा जिले की स्थिति सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचेगी और यह जानकारी जिले का नेतृत्व करते हुए कलेक्टर किरण कौशल प्रस्तुत करेंगी। इस दौरान संक्रमण की मौजूदा स्थिति, अब तक हुए नुकसान व संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए प्रयायों के साथ नतीजों पर भी मोदी आवश्यक जानकारी ले सकते

व्यावहारिक चुनौतियों को समझने का प्रयास

20 मई को सुबह 11 बजे इस चर्चा के लिए प्रधान मंत्री कार्यालय की ओर से अधिसूचित किया गया है। भारत सरकार की ओर से संबंधित चर्चा के लिए शासन को अवगत कराया गया है। प्रदेश के कुल पांच जिलों के कलेक्टरों से प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे, जिनमें एक कोरबा भी शामिल है। माना जा रहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी चिंताजनक है, उसे लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। ऐसे क्षेत्रों में हालात से अवगत होने के लिए ही वे सीधे तौर पर कलेक्टरों से संवाद कर रहे और व्यावहारिक चुनौतियों को समझने का प्रयास कर रहे, ताकि उन कठिनाइयों को दूर कर बेहतरी के प्रयास तेज किए जा सकें।