Korba Breaking: मुड़ापार के टिकरी पारा वार्ड 14 में पानी की विकराल समस्या, पानी की समस्या को लेकर वार्ड की महिलाओं ने हैंडपंप के सामने किया विरोध प्रदर्शन -VIDEO

हैंड पंप खराब हो जाने से तालाब के पानी को पीने के लिए टिकरी पारा वासी है मजबूर

विनोद उपाध्याय

कोरबा, हरदीबाजार, 23 जून । पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ापार के वार्ड क्रमांक 14 टिकरी पारा में पानी की विकराल समस्या रविवार को मोहल्ला वासी हैंड पंप के समीप पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे सरपंच सचिव के द्वारा पानी की समस्या को निराकरण नहीं किया जा रहा है मोहल्ला वासी तालाब के पानी पीने को मजबूत है इस तरह से नजारा मुड़ापार के टिकरी पारा में देखने को मिला और मोहल्ला वासी महिलाओं ने मीडिया के सामने अपनी व्यथा को सामने रखी देखना होगा कि ग्राम पंचायत सरपंच कब तक पानी की समस्या को दूर कर पता है जबकि शासन की योजना के तहत मूलभूत कार्य के लिए राशि आवंटन किया जाता है ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राम सरपंच मूलभूत राशि का सही उपयोग नहीं कर पा रहा है ऐसी ही समस्या मुड़ापार के अलग-अलग मोहल्ला में पानी की समस्या बनी हुई है।

टिकरी पारा में दो जगह बोर खनन हुआ है जिसमें एक हैंडपंप खराब हो चुका है अगर उसमें सफाई कार्य कर बनाया जाए मशीन को लगाया जाए तो हैंडपंप चालू हो जाएगा इसी तरह एक वर्ष पूर्व एक बोर खनन हुआ है जिसमें मोटर फसने की बात कही गई है उसे भी निकाल कर अगर सरपंच सचिव के द्वारा ध्यान दिया जाए तो यह भी बोर बन सकता है केवल सरपंच ऐसे कार्य को दरकिनार कर रहा है ऐसा प्रतीत होता है सरपंच अगर चाहे तो दो दिनों में पानी की समस्या को दूर कर सकता था लेकिन पूरी गर्मी के समय मोहल्ला वासी आसपास से पानी मांग कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर रहे इस दौरान यशोदा बाई,बृज बाई,सुशीला बाई, अमृता, बिरस बाई,फिरतीन,हेमलता बाई,सफिन बाई, नेवसिहिन,बिरगहीन, माया बाई सहित महिला पुरुष उपस्थित रहे ।

ग्राम पंचायत मुड़ापार सरपंच विजय सिंह मरावी सुबह अपने घर में नहीं रहने पर मोबाइल फोन द्वारा संपर्क करने नहीं किया फोन रिसीव

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]