टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की ऐतिहासक जीत

0.टी20 वर्ल्ड कप 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मैच भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया। एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में 50 रनों से बाजी मारी। सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत टीम इंडिया के लिए काफी खास है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

भारतीय बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन

इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हार्दिक पांड्या के तेजतर्रार अर्धशतक और उनकी अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए। विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 ने रन की पारी खेली। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब ने 32 जबकि रिशाद हुसैन ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]