Sarkari Naukri : CCIL में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, 1.40 लाख मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन…

CCIL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) ने कुल 214 पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसमें अलग-अलग विभागों में जूनियर असिस्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी के पद शामिल हैं। इसमें इच्छुक उम्मीदवार CCIL की ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती 

कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) की ओर से कुल 214 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं, जिसमें सबसे अधिक पद जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के हैं। इन पदों पर 120 भर्तियां होनी हैं। जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के 40 पद, जूनियर असिस्टेंट जनरल मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट के 20-20 पदों पर भर्तियां होंगी। मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) के 11 पदों को भरा जाएगा। वहीं, जूनियर असिस्टेंट हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट मैनेजर लीगल, असिस्टेंट मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज के एक-एक पदों पर भर्तियां होंगी।

उम्मीदवार की योग्यता

CCIL में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर में बीएससी/ बैचलर डिग्री इन कॉमर्स (बीकॉम)/ हिंदी और इंग्लिश के साथ ग्रेजुएशन – पीजी/ एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट या एग्रीकल्चर रिलेटेड मैनेजमेंट/ सीए/ सीएमए आदि की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्‍यताएं निर्धारित हैं जिसे नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।

उम्मीदवार की आयु सीमा

इन पदों पर भर्तियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30- 32 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा अभ्‍यर्थियों को आरक्षण के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

कैसे होगा चयन

CCIL के इन पदों पर भर्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्‍यम से किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षाएं ली जाएंगी। लिखित परीक्षाओं का आयोजन नई दिल्‍ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पटना लखनऊ, जयपुर आदि शहरों में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्‍यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्‍ट होगा तब जाकर फाइनल सेलेक्‍शन होगा।

कितनी होगी सैलरी

  • असिस्टेंट मैनेजर लीगल, असिस्टेंट मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज के पद पर चयन होने पर उम्मीदवार को 40,000-1,40,000 रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी मिलेगी।
  • मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग), जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के पद पर 30,000- 1,20,000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी।
  • जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स, जूनियर असिस्टेंट जनरल, जूनियर असिस्टेंट हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर 22000-90000 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।