Gwalior Cyber Crime News: PM मोदी दे रही 719 रुपये का मुफ्त रीचार्ज- ये मैसेज मिले तो न करें क्लिक, मुफ्त रिचार्ज का झांसा देकर अकाउंट कर रहे है खाली…

ग्वालियर,10 जून 2024। तीसरी बार सरकार बनने की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा 719 रुपये का मुफ्त रीचार्ज दे रही है। अब तक आपने किया या नहीं, मैंने तो कर लिया। अगर आपने अब तक नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस लिंक पर क्लिक कर योजना का लाभ लें। कहीं आप चूक न जाएं। क्या आपके पास भी ऐसा मैसेज एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टा मैसेंजर पर आया है। अगर आया है तो सावधान हो जाएं..क्योंकि इंटरनेट के जरिये ठगी करने वालों की यह चाल है। चुनाव परिणाम आने के बाद से यह मैसेज इंटरनेट के जरिये ठगों द्वारा जमकर सर्कुलेट किया जा रहा है। इस मैसेज के जरिये यह लोग ठगी कर रहे हैं। इसलिए अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो सावधान हो जाइये।

इस तरह के मैसेज के जरिये जो लिंक भेजी जाती है, इस लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल का पूरा एक्सेस मालवेयर, वायरस के जरिये हैक कर लिया जाता है। मोबाइल में मालवेयर इंजेक्ट किया जाता है और इसके बाद आपका कंट्रोल आपके मोबाइल पर नहीं रहता।

कई बार इस तरह की लिंक से स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन ही डाउनलोड हो जाते हैं। यह एप्लीकेशन लिंक के जरिये डाउनलोड करते ही मोबाइल का एक्सेस हैकर पर चला जाता है।

जब मोबाइल पर कंट्रोल सामने वाले का है तो अब इसका उपयोग वही करेगा। फिर वह पे-वालेट और बैंक खाते में जमा रकम को ट्रांसफर कर ठगी कर लेता है।

आपके मोबाइल का एक्सेस हासिल कर आपकी कांटेक्ट लिस्ट, गैलरी, लोकेशन सबकुछ जानकारी हैकर के पास होती है। वह इसका इस्तेमाल अपने हिसाब से करता है। फोटो, वीडियो मार्फिंग कर आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है। डीपफेक कंटेंट तैयार किया जा सकता है।

ऐसे मैसेज आएं तो क्या करें
ऐसे मैसेज आने पर सबसे पहले रिपोर्ट करें। वाट्स एप, फेसबुक पर रिपोर्ट का आप्शन होता है।

संबंधित पुलिस थाने, राज्य साइबर सेल में इसकी सूचना या फिर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करें। द्य इस मैसेज के आने पर तुरंत इसे ब्लाक करें। मैसेज को डिलीट करें। मैसेज इस तरह डिलीट किया जाए, जिससे लिंक पर क्लिक न हो।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]