मायावती ने इस राज्य में सभी सीटों पर उतार दिए उम्मीदवार, देखें BSP की नई लिस्ट…

नई दिल्ली I लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP Delhi State Candidates Latest List) ने दिल्ली की 7 सीटों पर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। आज शाम बसपा ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। बता दें, दिल्ली में 20 प्रतिशत अनुसूचित जाति (SC) वोटर हैं। यहां पर उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। ये लोग राजधानी के ही वोटर हैं। इस कारण बसपा इस लोकसभा चुनाव में दिल्ली में अपनी खोई साख पाने में जुटी है, इसलिए पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

कहां से कौन उम्मीदवार?

बसपा ने चांदनी चौक से एडवोकेट अब्दुल कलाम, साउथ दिल्ली से अब्दुल बासित, पूर्वी दिल्ली से एडवोकेट राजन पाल को टिकट दिया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से डॉ. अशोक कुमार, नई दिल्ली से एडवोकेट सत्यप्रकाश गौतम, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से विजय बौद्ध, पश्चिमी दिल्ली से विशाखा आनंद को मैदान में उतारा है।