नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वात्ती मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में पूर्व में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव रहे विभव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. स्वात्ति ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि विभव कुमार ने उन पर हमला किया, उन्हें थप्पड़ मारा, लात मारी और पेट पर घूंसा मारा.
स्वात्ति ने अपनी शिकायत में दावा किया कि वह ड्राइंग रूम में इंतज़ार कर रही थीं, तभी विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने बिना किसी उकसावे के हमला किया. दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पूर्व PA विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ IPC की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से कुछ कहना, करना या बनाना) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है.
स्वात्ति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा है. मैंने अपने साथ हुई घटना को लेकर पुलिस को अपना बयान दिया है. मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं. इस घटना ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है और अब सभी की निगाहें इस मामले में होने वाली आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं.
[metaslider id="347522"]