Zomato ने बदला अपना फैसला, प्योर वेज डिलीवर करने वाले ‘ग्रीन’ नहीं सभी पहनेंगे ‘रेड ड्रेस’, जानें क्यों…

जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने प्योर वेज ग्राहकों का ख्‍याल रखते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर ‘प्योर वेज फ्लीट’ और ‘प्योर वेज मोड’ को मंगवार को शामिल किया. जिसके ऐलान के बाद ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने यह भी घोषणा किया था कि वेज ग्राहकों को डिलीवर करने वाले ग्रीन ड्रेस पहनेगे. लेकिन अपने ऐलान के एक दिन बाद ही उन्होंने ज़ोमैटो प्योर वेज फ्लीट ड्रेस कोड को लेकर उन्होंने अपना फैसला बदला दिया है. सीईओ गोयल ने बुधवार को एक्स पर घोषणा करते हुए बताया कि प्योर वेज डिलवरी करने वाले भी रेड ड्रेस कोड पहनेंगे. इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई.

जानें क्यों  ग्रीन ड्रेस को कैंसल किया

कंपनी के सीईओ ने कहा कि सबको एक जैसा ड्रेस कोड देने से ये मैसेज नहीं जाएगा कि लाल ड्रेस पहनने वाले डिलीवरी पार्टनर गलत रूप में नॉन-वेज फूड से जुड़े हुए है. एक संभावना ये भी थी कि अगर अलग-अलग पहचान दी जाती है तो किसी विशेष दिन के दौरान शहरों में आरडब्ल्यूए या सोसायटी द्वारा लाल ड्रेस वाले डिलीवरी पार्टनर्स की एंट्री तक रोकी जा सकती थी

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]