CG Crime :20 लीटर अवैध शराब के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार

कोण्डागांव,19 मार्च । लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण, विक्री, संग्रहण, परिवहन के रोकथाम के क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब निर्माण, विक्री, संग्रहण, परिवहन के विरूद्ध अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है।

जिसके तहत 17 मार्च को बम्हनी में कार्यवाही के दौरान 20 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब को आरोपी अमरीका मरकाम पति रामदेव मरकाम के पास प्राप्त होने पर जब्त करते हुए छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (ख) एवं 34 (2) के तहत् प्रकरण कायम कर मामला विवेचना में लिया गया है। जब्त अवैध शराब का कुल बाजार मूल्य 2000 रूपये आंका गया है।

यह भी पढ़े : निजी एवं सार्वजनिक संपत्ति से हटाये गये राजनीतिक होर्डिग्स, पोस्टर्स और बैनर

इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मोरजध्वज साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक मुकेश कुमार कोरी, आबकारी आरक्षक कैलाश प्रसाद पाण्डे, नंदकिशोर बघेल एवं वाहन चालक गजेन्द्र कोर्राम उपस्थित रहे। आबकारी विभाग कोण्डागांव द्वारा अवैध शराब संबंधी शिकायत की सूचना प्रदान करने हेतु दूरभाष नंबर- 077862-42481 जारी किया गया है। उक्त नंबर पर 24 घण्टे अवैध शराब संबंधी सूचना प्रदान की जा सकती है।