निजी एवं सार्वजनिक संपत्ति से हटाये गये राजनीतिक होर्डिग्स, पोस्टर्स और बैनर

कोण्डागांव,19 मार्च । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कोण्डागांव जिले में आदर्श आचरण संहिता के पालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार समस्त नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निजी एवं सार्वजनिक संपत्ति में लगाए गए राजनैतिक पदाधिकारियों या कार्यकर्ताओं की फोटो आदि लगी सभी प्रकार के होर्डिग्स, पोस्टर्स, बैनर आदि को हटाने की कार्यवाही नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत एवं अन्य निर्माण एजेंसियों के माध्यम से की जा रही है।

यह भी पढ़े : Durg News :आबकारी विभाग द्वारा जारी शिकायत नम्बर का मिल रहा सकारात्मक प्रतिक्रिया

जिसके तहत नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अजय कुमार उरांव के मार्गदर्शन में दो दिनों में संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के अनुसार 10133 स्थानों पर कार्यवाही किया गया। जिसमें सार्वजनिक संपत्ति के 9687 प्रकरणों पर कार्यवाही की गयी। जिसमें 1159 दीवार लेखन, 3782 पोस्टर, 710 बैनर एवं 4036 अन्य सामाग्रियों को हटाया गया है। वहीं निजी संपत्तियों में 446 जगहों पर कार्यवाही की गयी। जिसमें 116 दीवार लेखन, 65 पोस्टर, 161 बैनर एवं 104 अन्य सामाग्रियों को हटाया गया है। इसके साथ ही निर्माण शिलालेखों एवं अन्य पट्टिकाओं को भी ढका जा रहा है। इस प्रकार संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]