बलौदा,19 मार्च । पुलिस के अनुसार ग्राम खरमोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा निवासी सरस्वती स्वर्णकार की शादी 8 दिसंबर 2021 को श्याम बाजार बलौदा निवासी आशीष स्वर्णकार के साथ हुई थी। विवाह के एक माह बाद पति आशीष स्वर्णकार, सास गायत्री स्वर्णकार, जेठ सतीष स्वर्णकार, देवर मनीष स्वर्णकार एवं ननंद शैलेस स्वर्णकार एवं नंदोई दीपक स्वर्णकार दहेज कम लाई हो कहकर व सोने की चैन व कुलर की मांग को लेकर आये दिन लडाई झगडा व मारपीट करते थे।
परिवार परामर्श केन्द में आवेदन लगाये जाने पर दोनों पक्षों के मध्य काउंसिलिंग कराया गया था। दोनो पक्षों में समझाईश नहीं होने पर न्यायालय शरण जाने की सलाह दी गई थी। इसके बाद उसके पति आशीष ने कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर में साथ में रखने की बात कहकर 11 जनवरी 2024 को अपने साथ बलौदा लेकर आया और किराये के मकान में रखा जहां कोई गृहस्थी का सामान नहीं होने एवं बच्चे के लिये खाने पीने व दुध की व्यवस्था नहीं किया और अपने घर चला गया।
यह भी पढ़े : CG Crime :20 लीटर अवैध शराब के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार
जिस पर सरस्वती स्वर्णकार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने धारा 498 (A), 34 के तहत पति आशीष स्वर्णकार, सास गायत्री स्वर्णकार, जेठ सतीष स्वर्णकार, देवर मनीष स्वर्णकार एवं ननंद शैलेस स्वर्णकार एवं नंदोई दीपक स्वर्णकार के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
[metaslider id="347522"]